लखनऊ. यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में पहले चरण के लिए नामांकन सोमवार शाम को पूरा हो गया. UP Nikay Chunav 2023 में पहले चरण के लिए 4 मई को वोटिंग होनी है, उसके लिए सोमवार को नामांकन आखिरी दिन था. अब तक 7678 सीटों के लिए नामांकन हुए हैं. 37 जनपदों के 390 निकाय में मतदान होना है.

इसे भी पढ़ें: Atiq and Ashraf Murder Case से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के काले साम्राज्य की जांच जारी रखेगी ED

निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 118 मेयर और 5 हजार 658 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जबकि नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 1 हजार 392 एवं नगर पालिका सदस्य के लिए 12 हजार 742 लोगों ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इसे भी पढ़ें: Atiq and Ashraf Murder Case: 3 शूटरों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी, SIT जल्द आरोपियों से करेगी पूछताछ

इसी तरह से यदि नगर पंचायत अध्यक्ष की बात करें तो नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 हजार 426 लोगों ने नामाकंन किया. नगर पंचायत सदस्य 16 हजार 242 लोगों ने नामंकन किया है. बता दें कि प्रथम चरण के 37 जनपदों में 240 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. निकाय चुनाव के लिए 7 हजार 362 मतदान केंद्रों में 2 हजार 3617 मतदान स्थल बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed के थे 5 बेटे, एक एनकाउंटर में मारा गया, अली नैनी जेल में है बंद, जानिए बाकी बेटों का हाल