Atiq Ahmed News. प्रयागराज में शनिवार की देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. अतीक अहमद के पांच बेटे हैं. दूसरे नंबर का बेटा अली प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है और अपने पिता की मौत के बाद से काफी रो-चिल्ला रहा है. 

पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ अहमद की हत्या के बाद बेटे अली की जेल में चीखने, चिल्लाने की खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि पिता की मौत से आहत अली इस वक्त काफी उदास है. अतीक का बेटा अली इस वक्त प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. रविवार को पिता की हत्या की खबर सुनने के बाद अली की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते जेल अस्पताल की मेडिकल टीम ने उसका बैरक में इलाज किया. अली पर 6 मुकदमें दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें – अतीक-अशरफ की हत्या को तेजस्वी यादव ने बताया ‘स्क्रिप्टेड’, कहा- यह कानून और संविधान की मौत

अतीक अहमद का पूरा परिवार अपराधी घोषित

बता दें कि अतीक अहमद के पांच बेटे हैं. दो बेटे उमर और अली पहले से ही रंगदारी और हत्या के प्रयास में जेल में बंद हैं. अली नैनी जेल में चीख-चिल्ला रहा है. वहीं बाप अतीक और चाचा अशरफ की हत्या की खबर सुन लखनऊ जेल में बंद अतीक का बड़ा बेटा उमर अहमद बेहोश हो गया. एक बेटा असद जो कि उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी था एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं. जबकि पत्नी शाइस्ता परवीन भी उमेश पाल हत्याकांड में नामजद हैं. उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है और फरार चल रही है. भाई अशरफ को भी शूटरों ने अतीक अहमद के साथ मार डाला है. इसके अलावा बहन आयशा नूरी और उनकी दो बेटियां भी आरोपित हो चुकी हैं. बहनोई डॉ. अखलाक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. भाई की पत्नी जैनब फातिमा भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – ‘बंद लिफाफा’ खोलेगा राज : मौत से पहले अशरफ ने लिखा था खत, अतीक अहमद के वकील ने किया बड़ा दावा, कहा- बहुत जल्द होगा खुलासा…

अतीक और उसके भाई को शटरों ने मारा

बता दें कि शनिवार को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अतीक-अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे, जिससे पूरे प्रदेश में हमारा नाम होता. कोर्ट ने तीनों आरोपियों अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं तीनों आरोपियों ने जान का खतरा बताया था. इसलिए तीनों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक