एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में कैदियों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। उनके लिए टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से जेल में ही कैदियों को बेहतर इलाज मिलेगा। दरअसल, कैदी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अपनी समस्या को बताएंगे।

गुना जिला जेल और चाचौड़ा में कार्यक्रम आयोजित कर इसकी शुरुआत की गई। जिला जेल में इस अवसर पर जिला न्यायाधीश और सचिव जिला मौजूद रहे। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से जेल में बंद कैदियों के बेहतर स्वास्थ्य और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल हो सके, इसके लिए टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गई है।

कैदियों को जेल में बैठे-बैठे मिलेगा इलाज, Jabalpur Central Jail में टेलीमेडिसिन सुविधा का हुआ शुभारंभ

इसके माध्यम से कैदियों की गंभीर बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। जेल से ही वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कैदी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को अपनी समस्या बता सकेंगे और उनके परामर्श पर कैदियों को उचित उपचार मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H