प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में शामिल तीनों शूटरों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. SIT जल्द ही तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी. तीनों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी. घटनास्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएट करेगी. फिलहाल हत्या की मामले की जांच SIT को सौंपी गई है. SIT जांच में ADC क्राइम, ACP, इंस्पेक्टर SIT शामिल हैं.

दरअसल, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया था. हालांकि पुलिस ने तीनों की कोर्ट से रिमांड भी मांगी थी, लेकिन इस पर सुनवाई न हो सकी. जिसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया.

इधर सोमवार को सुरक्षा को देखते हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों शूटरों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया गया है. शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी व अरुण मौर्य 15 अप्रैल को घटना के तुरंत बाद मौके से ही पकड़ लिए गए थे. रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां रिमांड मंजूर होने पर नैनी जेल भेज दिया गया था.

गौरतलब है कि शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर अतीक अहमद और अशरफ को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में शामिल तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.