राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के गरोठ विधानसभा के भानपुरा पहुंचे जहां बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास के स्वर्णिम अध्याय लिखकर विश्वपटल पर अपनी नई पहचान के साथ उभर रहा है। वहीं उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नेहरू के कपडे़ धोने के लिए बाहर से पानी आता था। जब देश गरीबी झेल रहा था तब वे कोट में गुलाब लगा कर घूमते थे।  

कम वोटिंग परसेंट वाले मंत्रियों की जा सकती है कुर्सी: तीसरे चरण में फिसड्डी साबित हुए ये 10 मंत्री, खुद के क्षेत्र में नहीं बढ़ा सके आंकड़ा

कांग्रेस की बहुसंख्यक समाज से दुश्मनी है- मुख्यमंत्री

सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत का बार-बार मानमर्दन हुआ। सोमनाथ में भगवान शिव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जवाहर लाल नेहरू को निमंत्रण दिया, तो उन्होंने अस्वीकार कर दिया था। जवाहर लाल नेहरू के कपडे़ धोने के लिए पानी बाहर से आता था।

सीएम ने कहा कि देश गरीबी झेल रहा था और वे कोट में गुलाब लगा कर घूमते थे। कांग्रेस को जब भी निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने निमंत्रण को ठुकराया। नेहरू जी से लेकर आज की पीढ़ी में ये समस्या है। भगवान सोमनाथ से दुश्मनी निभाई, श्रीराम से दुश्मनी निभाई। वहीं अपने संबोधन में सीएम मोहन में कांग्रेस की बहुसंख्यक समाज से दुश्मनी बताया।

सैम पित्रोदा के बयान पर MP में गरमाई सियासत: BJP ने कहा- अंग्रेज चले गए, लेकिन अपनी नस्ले छोड़ गए

सीएम ने जनता की तारीफ की 

सीएम मोहन ने सभा के दौरान जनता की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रचंड गर्मी के बावजूद गरोठ की जनता ने अद्भुत उत्साह के साथ भाजपा को जीत का आशीर्वाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरोठ-मंदसौर की देवतुल्य जनता ने भी भारत के विकासरथ को निरंतर चलायमान रखने भारी बहुमत से पीएम मोदी को लाने का निर्णय कर लिया है। 

बता दें कि मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सुधीर गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने दिलीप गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H