धीरज दुबे,कोरबा. प्रदेश में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कोरबा जिले के ग्राम सरदुकला का है. जहां जंगल में महुआ बिनने गई वृद्ध महिला को एक दंतेल हाथी ने कुचल कर मार डाला है. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. दरअसल इन दिनों करतला क्षेत्र में 30 से अधिक हाथियों ने डेरा डाला हुआ है.
वन विभाग के अफसरों की मानें तो ये दंतेल हाथी अपने झुंड से अलग हुआ है और ग्रामीणों पर हमला कर रहा है. ज्ञात हो कि पिछले 8 दिनों के भीतर हाथी के हमले से कुल 3 ग्रामीणों की मौत ने वन विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है. वन विभाग ने यह भी कहा है कि विभाग दंतेल पर नजर बनाए हुए हैं और उसे गाँव से जंगल की ओर खदेड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा वन विभाग की टीम ने गांव में बैठक लेकर ग्रामीणों को जंगल में न जाने की हिदायत भी दी है. जिससे आने वाले समय में फिर कोई ऐसी घटना ना हो सके.
यह भी पढ़ें – बंद ढाबे की पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश, पत्थर से सिर कुचलकर की गई हत्या
बता दें कि हाथियों के आतंक का ये कोई पहला मामला नहीं है. अब तक हाथियों ने प्रदेश के दूसरे जिलों में भी कई लोगों को मौत की घाट ुतार चुका है.
और कई घरों – फसलों को उजाड़ चुका है.