रायपुर. नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवान को इलाज के लिए रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल लाया गया है. जवान के पैर में गोली लगी है. घायल जवान 14 वीं बटालियन से है. जवान का नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है.
बता दें कि आज अबूझमाड़ के मण्डाली क्षेत्र में रोड ओपनिंग के लिए निकले जवानों की पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद मोर्चा सम्हालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों पर ताबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया. फायरिंग में जवान के पैर पर गोली लगी है.
बाद में घायल जवान को प्राथमिक उपचार के लिए कैंप लाया गया. जहां से उसे गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उपचार के लिए रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया था. यह पूरा मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है.