कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) शहर के कृषि कॉलेज (Agriculture College) के हॉस्टल नंबर एक में रहने वाले बीएससी (BSC) फर्स्ट ईयर के छात्र ने सीनियर छात्रों पर मारपीट करने और रैगिंग (Ragging) लेने के आरोप लगाए हैं। छात्र सीनियर से इतना घबराया हुआ है कि उसने दो दिन पहले हॉस्टल में रहना छोड़ दिया। बताया जाता है कि उसे मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया गया था। जिसके चलते उनसे हॉस्टल छोड़ दिया।
छात्र शिवपुरी जिले का निवासी है। मानसिक रूप से ठीक नहीं होने के कारण अब वह घर चले गया है। छात्र का कहना था कि 20 दिन से सीनियर रात में 10 बजे के बाद आते थे और कहते थे जैसे वे कहेंगे करना पड़ेगा। कपड़े उतारना पड़ेगा। ऐसा करने से इनकार करने पर रात भर सोने नहीं देते थे। साथ ही मारपीट करते थे। छात्र ने इसकी शिकायत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के टोल फ्री नंबर पर की।
इस पर आईसीएआर ने कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा है। जिसके बाद कॉलेज के डीन डॉ. सुरेंद्र सिंह तोमर ने जांच कमेटी गठित की है। कमेटी में प्रोफेसर एसके त्रिवेदी, प्रोफेसर आरके पंड्या, डॉ. सत्य प्रकाश तोमर, डॉ. जितेंद्र राजपूत, डॉ. सुषमा तिवारी और डॉ. रजनी सासोड़े शामिल हैं। इसके पहले भी कॉलेज से रैगिंग के मामलों सामने आ चुके हैं। जिस पर कॉलेज प्रशासन की ओर सख्त एक्शन भी लिया गया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक