बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात तनाव के हालात निर्मित हो गए. जब गोकशी को लेकर उपजे विवाद में दो समुदाय एक दूसरे के आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोगों ने धार्मिक नारेबाजी भी शुरू कर दी। जिससे हालात और बिगड़ने लगे, तनाव की स्थिति देखकर भारी पुलिस बल को कोतवाली के पास तैनात किया गया और इस दौरान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को सुना और जांच के बाद उचित कारवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद हालात काबू में आए।

प्राप्त जानकारी अनुसार हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि बुधवार रात स्टेशन चौराहा के पास कुछ लोगों ने गोवंश के बछड़े को उठाया जा रहा था और इस दौरान वहां मौजूद राकेश तिवारी मनोज रजक और आकाश रैकवार ने उन्हें रोका गया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए।

VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में प्लेटफार्म के बीच में फंसा यात्री, कुली ने बचाई जान

जिसके बाद जब संगठन के कार्यकर्ता मामले की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे तो इस दौरान दूसरे समुदाय के समर्थक भी वहां उपस्थित हो गए। कोतवाली में भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने बल भी प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को सुना और जांच के बाद उचित कारवाई का आश्वासन दिया।

Makhanlal Chaturvedi University: प्रबंधन ने 11 स्टूडेंट्स को किया निष्कासित, छात्रावास में दो गुटों में हुआ था विवाद

Read More : MP Crime: उज्जैन में अज्ञात बदमाशों ने युवक की चाकू मारकर की हत्या, शहडोल में महिला के गले में कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus