अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (Makhanlal Patrakarita Vishwavidyalaya) ने 11 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। यह फैसला यूनिवर्सिटी में हुए विवाद के बाद बनी समिति के निर्णय के बाद लिया गया है। कमेटी की रिपोर्ट में की गई अनुशंसा के आधार पर दोषी विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

दरअसल, बीते 31 मार्च को माखललाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हॉस्टल के छात्र ने बाहरी छात्रों को बुलाकर हंगामा करवाया था। विद्यार्थियों ने छात्रावास में घुसकर हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले की शिकायत मिलते ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्र कल्याण अधिष्ठाता श्रीकांत सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने छात्रों से बयान लिए। कमेटी की रिपोर्ट में की गई अनुशंसा के आधार पर दोषी विद्यार्थियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई हुई है।

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हंगामा, VIDEO: छात्रा को लेकर हुआ विवाद, हॉस्टल में घुसकर बाहरी युवकों ने की मारपीट और तोड़फोड़

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रकारिता विभाग, प्रबंधन विभाग और न्यू मीडिया विभाग के 11 स्टूडेंट्स को निष्कासित किया गया है। इसमें शिवा ओझा, वैभव त्रिपाठी, उद्भव अग्रवाल, निशांत कुमार, मंगलसिंह, अंशु, हर्ष शास्त्री, रितिक चौकसे, सौरभ राजपूत, नमन शिवहरे और देवांग मिश्रा शामिल है।

Sagar में मामा-भांजी की मौत, 3 घायल: बरमान से नर्मदा स्नान कर लौट रहा था परिवार, वृद्ध को बचाने के चक्कर में पलटा वाहन, मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया दुख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus