रायपुर. छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ की प्रान्तीय बैठक हुई इसमें सहायक शिक्षक पँचायत के वेतन विसंगति और क्रमोन्नति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. स्वदेश भवन में हुई आज छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ की बैठक में प्रदेश के पँचायत शिक्षकों के संविलियन की घोषणा के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के साथ ही 18 तारीख को होने वाली कैबिनेट बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री को मिलकर सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन विसंगति को दूर करने का आग्रह किया गया है. क्रमोन्नत वेतन के लिये भी मुख्यमंत्री महोदय से बात हुई है.
महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा सभी वर्ग के शिक्षकों पंचायत के हितों की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है. संघ के पदाधिकारियों ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि महासंघ वर्ग 03 के वेतन विसंगतियों को दूर कराकर ही रहेगा , उनकी पदोन्नति के रास्ते भी बनेंगे.
महासंघ के प्रांताध्यक्ष नान्हीं दास दीवान ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि महासंघ वर्ग 03 के वेतन विसंगतियों को दूर कराकर ही रहेगा.उनकी पदोन्नति के रास्ते भी बनेंगे.
महासंघ के कार्यों औऱ जनसमर्थन का परिणाम है संविलियन की घोषणा.महासंघ ने कहा था कि जून के दूसरे सप्ताह में संविलियन की घोषणा हो सकती है औऱ हुआ भी.मुख्यमंत्री ने संविलियन की घोषणा अपनी पार्टी के निर्णय के अनुसार अमित शाह की उपस्थिति में किया लेकिन संविलियन के पीछे जिन्होंने कर्मठता से कार्य किया वह महासंघ ही है.
*प्रान्तीय महासचिव राजेश अम्बष्ट*ने भी महासंघ के नीतियों को दूरगामी बताया है.महासंघ शिक्षकों के हर समस्या के निदान के लिये कार्य करती रहेगी.
*वर्ग 03 चिंतित नही रहें*
महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री गजेन्द्र शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में कार्यरत सहायक शिक्षक पँचायत अपने वेतन विसंगति के लिये किसी भी प्रकार से चिंतित न हों.महासंघ से जो भी उचित प्रयास किया जा सकता था,कर रहे हैं, अन्याय नही होगा.
*बिना शर्त वर्ष बन्धन के होना चाहिये सभी का संविलियन*
महासंघ की प्रान्तीय बैठक में प्रस्ताव किया गया कि महासंघ बिना किसी वर्ष बन्धन के सभी का निःशर्त संविलियन होना चाहिये.मुख्यमंत्री को इसके लिये विशेष आग्रह किया गया है.
आज की बैठक में उपाध्यक्ष जयंत बारीक, मनीष देवांगन, सतीश तिवारी, उमेश मिश्रा, वीरेंद्र देवांगन, देवेन्द्र ठाकुर, रजनी वाजपेयी, कमलेश्वर सिंह, रामपाल सिंह प्रांतीय प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी सरगुजा, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, कवर्धा, शशि भूषण शर्मा दुर्ग, अनिल साहू, बालोद से वीरेंद्र देशलहरे महेंद्र सागर , बूधेश्वर कश्यप बलौदाबाजार , वीरेंद्र साहू गरियाबंद सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति रही.