दीपक ताम्रकर, डिंडोरी/ शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी (Dindori) में सुबह से ही मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में बादल छा गए। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में खेत में काम कर रहा अधेड़ आ गया और जलने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इधर छिंदवाड़ा (Chhindwara) में आंधी तूफान, बारिश के कारण भारी तबाही हुई है। कई जगहों पर पेड़ गिर जाने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से मौत
डिंडोरी जिले के विक्रमपुर चौकी प्रभारी संतोष यादव से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम छपरा निवासी 48 वर्षीय गयाराम कुशराम अपने खेत की बाड़ी में मवेशियों को पैरा दे रहा था। इस दौरान मौसम बदलने के कारण तेज गर्जना हुई और आकाशीय बिजली गिरी, जो गयाराम को आग में झुलसा दी। गयाराम के ऊपर गर्दन और कमर का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा और उसकी मौत हो गई।
घटना करीब सुबह 6.30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद से गयाराम कुशराम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही गांव मे मातम पसरा हुआ है। विक्रमपुर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
तामिया में आंधी पानी का कहर
छिंदवाड़ा का हिल स्टेशन कहे जाने वाले तामिया (Tamia) में गुरुवार को आंधी तूफान पानी के कारण भारी तबाही हुई है। अनेकों स्थानों पर पेड़ गिर जाने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं और आंधी तूफान में चिरौंजी, अचार, महुआ और आम के फूल झरकर गिर गए। जिससे वनवासियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। क्योंकि आदिवासियों की आजीविका का मुख्य साधन यही वनोपज है।
सुबह 11:00 बजे के बाद अचानक तामिया क्षेत्र में भारी आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी। इस बारिश में अनेकों पेड़ उखड़ कर नीचे जमीन पर आ गिरे और कई रास्ते बंद हो गए। इसके अलावा वनवासियों की आजीविका का मुख्य साधन चिरौंजी, अचार, महुआ और आम की पैदावार को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। ये वनोपज आदिवासियों के जीवन का मुख्य आधार हैं। ऐसे में उनके सामने संकट उत्पन्न हो गया है। जिन ग्रामीणों ने इन वन उपज का खुले में लाकर संग्रहण किया था वह भी बारिश में पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
MP में मौसम के दो रंग: कहीं पारा 40 डिग्री के पार तो कहीं रिमझिम बारिश, जानिए अपने जिले का हाल
वहीं दूसरी ओर पर्यटकों के लिए यह मौसम वरदान बन के आया है। ऐसे मौसम में पर्यटक वन क्षेत्र में आना पसंद करते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य के दीवानों के लिए ऐसा मौसम आकर्षण का केंद्र होता है।
जबलपुर में बदला मौसम का मिजाज
कुमार इंदर, जबलपुर। जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। धूल भरी तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। तेज आंधी से सड़क किनारे लगे बैनर पोस्टर फट गए। गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ आंधी चलने की चेतावनी दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक