दुर्ग. यहां पुलिस महकमे से एक सनसनखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के अमलेश्वर में पदस्थ डीएसपी नजारिस कुजूर का शव मिला है. बताया जा रहा है कि ये कुजूर सीएफ में पदस्थ थे.
प्राप्ता जानकारी के मुताबिक डीएसपी नजारिस कुजूर का शव ग्राम धनोरा की जैन बाड़ी के पास एक पेड़ के नीचे मिला है. डीएसपी कुजूर गुरुवार सुबह से ही घर से लापता हो गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई थी. लेकिन अचानक से ग्रामीणों ने सूचना दी कि धनोरा रोड स्थित जैन बाड़ी में एक शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जाकर शव की शिनाख्त करती है. पता चलता है कि शव डीएसपी नजारिस कुजूर का है.
बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. परिजनों के मुताबिक कुजूर पहले भी बिना बताए कहीं चले जाते थे और उनकी मानसिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी.