मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर डीएफओ अनुपम शर्मा (DFO Anupam Sharma) का 56 दिन में ही ट्रांसफर किए जाने से वन कर्मचारी नाराज हैं। वनकर्मियों ने गुरुवार को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीएम के नाम अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि अगर 15 दिन के भीतर डीएफओ का तबादला वापस नहीं किया गया तो वो सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
बता दें कि नेपानगर क्षेत्र में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और कटाई रोकने के लिए डीएफओ ने प्रभावी कार्रवाई की थी। लेकिन मात्र 56 दिन में डीएफओ अनुपम शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे वनकर्मी नाराज है। डीएफओ का तबादला वापस नहीं लेने पर वनकर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
Read more- लाठी से पीट-पीटकर पिता की हत्या, आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वन माफियाओं पर कार्रवाई की सीएम ने की तारीफ
नेपानगर में वन माफियाओं पर पुलिसिया कार्रवाई की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ की है। सीएम शिवराज ने पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की वीसी के दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी राहुल कुमार की तारीफ की। साथ ही सीएम ने एसपी को नेपानगर वन परिक्षेत्र में सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
Read more- BJP नेत्री ने विधायक को फोन पर ‘फटकारा’: MLA की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस ने नोटिस देकर किया तलब
जागृत आदिवासी दलित संगठन की प्रमुख माधुरी बेन पर FIR
इधर, जागृत आदिवासी दलित संगठन की प्रमुख माधुरी बेन और उनके सहयोगी नितिन वर्गीस पर एफआईआर दर्ज की गई है।नेपानगर क्षेत्र के डाबियाखेड़ा के सरपंच पति राजेश कास्डेकर ने जातिसूचक गाली, धमकाने के मामले में नेपानगर थाने में यह एफआईआर दर्ज करवाई है। बता दें कि कल नेपानगर में कांग्रेस दल के प्रतिनिधि मंडल के सामने जमकर विवाद हुआ था। इसके बाद सरपंच पति की शिकायत पर माधुरी बेन समेत नितिन वर्गीय पर पुलिस ने धारा 294, 34 और अनुसूचित जाति जनजाति समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
Read more- ससुर ने किया बहू से दुष्कर्म: प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ‘दुराचारी’ के मकान को तोड़ा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक