अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर के इछावर में भाजपा महिला मोर्चा शुजालपुर की नगर महामंत्री रश्मि अवस्थी (BJP city general secretary Rashmi Awasthi) पर केस दर्ज हुआ है। यह केस इछावर से विधायक करण सिंह वर्मा (MLA Karan Singh Verma) ने दर्ज कराया है। दरअसल, भाजपा की नगर महामंत्री व भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पदाधिकारी रश्मि अवस्थी ने मंगलवार को फोन पर विधायक वर्मा से अभद्रता की थी। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Shahdol News: लाठी से पीट-पीटकर पिता की हत्या, आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इछावर विधायक करण सिंह वर्मा की तरफ से पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपी महिला ने उनसे सख्त लहजे में कहा कि सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है और तुम क्या कर रहे हो। विधायक की शिकायत पर इछावर पुलिस ने धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम शुजालपुर भी पहुंची और बीजेपी नेत्री को नोटिस देकर तलब किया है।

भ्रष्ट कर्मचारियों पर शिकंजा: पूर्व सरपंच और तत्कालीन सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, अपर कलेक्टर ने की कार्रवाई

बीजेपी नेत्री ने मागी मांफी

कहा जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद शुजालपुर की नगर महामंत्री रश्मि अवस्थी ने मामले को रफादफा कराने के लिए विधायक करण सिंह वर्मा से मांफी भी मांग ली है, लेकिन अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। अब देखना होगा कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है। बता दें कि दोनों पक्ष एक ही पार्टी के हैं।

कुत्ते की हत्या पर एक साल की सजा: 4 साल पहले बल्लम मारकर उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus