IPL 2023: विराट कोहली (VIRAT KOHLI) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में चार अर्धशतक लगाया है. गुरुवार को मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी करते हुए 47 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली. पहले विकेट के लिए नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस (84) के साथ 137 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. कोहली ने इस दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया.

कोहली ने सलामी बल्लेबाज डुप्लेसिस के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने का काम किया. उन्होंने पारी में 125.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने पहले विकेट के लिए डुप्लेसिस के साथ 98 गेंद में 137 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. उन्होंने इस सत्र मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 49 गेंद में नाबाद 82 रन, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 44 गेंद में 61 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंद में 50 रन और आज पंजाब के खिलाफ 47 गेंद में 59 रन बनाए हैं.

34 वर्षीय के कोहली ने आईपीएल में 2008 से लेकर अब तक 229 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 221 पारियों में 36.72 की औसत और 129.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,903 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 48 अर्धशतक और पांच शतकीय पारी खेली है. लीग में उनके नाम 603 चौके और 229 छक्के दर्ज हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली का इस लीग में उच्चतम स्कोर 113 रन का है. कोहली आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली जब क्रीज पर अपनी नजरें जमा लेते हैं तो उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है.