Rajasthan News: इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील अपलोड करना एक फैशन बन चुका है। सोशल मीडिया के इस क्रेज से पुलिसकर्मी भी नहीं बच पाए हैं। वे भी अलग-अलग जगह पर रील बनाकर अपलोड कर रहे हैं। इसके चक्कर में पुलिस जवान अपनी वर्दी की मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखते।

पुलिस वर्दी में रील बनाने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहान ने आदेश दिया है कि पुलिस की वर्दी में रील बनाने वाले जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल कई रील में फिल्मी गाने अपलोड किया जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इससे पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, वर्दी में इस तरह से अपलोड करना अनुचित व्यवहार की श्रेणी में आ रहा है।

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहान ने मौखिक रूप से कंट्रोल रूम के जरिए इस पर पाबंदी लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को यह भी हिदायत दी है कि कोई भी आज के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में रील अपलोड नहीं करेगा। बताते चले कि कोटा शहर में 22 थाने हैं। इसके अलावा पुलिस के करीब 10 दफ्तर अलग-अलग शहर में संचालित है। इन थानों, दफ्तर और पुलिस लाइन में मिलाकर 3000 से ज्यादा की कर्मचारी हैं। अगर ऐसे में कोई पुलिस कर्मी वर्दी में रील पोस्ट करता मिला तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें