शिव शंभू, कोरिया. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ रेप के मामले शांत ही नहीं हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. पीडित युवती के मुताबिक गांव का हि एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ 9 महीने से अनाचार कर रहा था. लेकिन जब शादी की बात सामने आई तो उसने साफ इंकार कर दिया. युवती ने बताया कि वो पिछले 9 महीने से आरोपी युवक के घर में रह रही थी. यहां तक युवक के मां-बाप ने भी उसे बहु के रूप में स्वीकार किया था लेकिन जैसे ही शादी की गई तो उन्होंने युवती को घर से निकाल दिया.
इसके बाद युवती सीधे पोड़ी थाने पहुंची. पीडित युवती ने मामले को लेकर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि उसे 3 दिन पहले अपने साथ हुए अनाचार की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन रशुख दार ठेकेदार पिता के दवाब के चलते पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद आज वे फिर थाने पहुंची तो पता चला की आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज ही नहीं हुआ है. इसके बाद युवती ने मीडिया से इस बात की चर्चा की तबजाकर कहीं मामला दर्ज हो पाया है. बरहाल पुलिस ने मामले तो दर्ज किया है. लेकिन कार्रवाई कब तक करती है ये देखने वाली बात होगी.