रायपुर.मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने राज्य के दो पत्रकारों की आत्महत्या की घटनाओं पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने अम्बिकापुर के टीवी पत्रकार शैलेंद्र विश्वकर्मा और जगदलपुर प्रिंट मीडिया की पत्रकार रेणु अवस्थी के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
बता दें आज छत्तीसघढ़ पत्रकारिता जगत के लिए काला दिन रहा. सुबह एक टीवी चैनल के पत्रकार शैलेंद्र विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. उसके बाद जगदलपुर में एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में काम करने वाली युवा पत्रकार रेणु अवस्थी ने 2 बजे खुदकुशी कर ली थी. दोनों ही युवा पत्रकार बेहद प्रतिभावान और होनहार थे. हालांकि दोनों की मौत के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है.