नई दिल्ली. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल के पास अब भी देश से माफी मांगने का समय है. मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की राहुल गांधी की याचिका सूरत की अदालत द्वारा खारिज किए जाने से एक बार फिर साबित हो गया है कि कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने और उन पर हमला करने के नाम पर जानबूझकर भारत के ओबीसी (अन्य पिछड़े वर्ग) समुदाय का अपमान किया है.
कांग्रेस का घमंड टूटा सूरत की अपीलीय अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आपराधिक मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका खारिज करने के बाद भाजपा ने कांग्रेस व उसके नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इससे खुद को कानून से ऊपर समझने वाले राहुल गांधी परिवार का घमंड टूटा है. भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया था और फैसले से पूरे ओबीसी समुदाय में खुशी का माहौल है.
संबित पात्रा ने कहा कि अदालत का फैसला गांधी परिवार, खासकर राहुल गांधी के अहंकार पर तमाचा है. अदालत का फैसला यह भी साबित करता है कि कानून सभी के लिए बराबर है और वह किसी भी प्रकार के दबाव के आगे झुकता नहीं है. फैसले से स्पष्ट है कि इस देश में संविधान का राज है, परिवार का राज नहीं है.