IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र का डिजिटल प्रसारण का अधिकार जियो सिनेमा के पास है. दर्शक जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर आईपीएल का मजा बिलकुल मुफ्त में उठा सकते हैं. अब जियो सिनेमा ने आईपीएल के 16वें सत्र के लिए भारत और मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. हालांकि, रोहित को टूर्नामेंट के टीवी प्रसारण अधिकार धारक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ब्रांड एंबेसडर साइन किया गया था.

जियो सिनेमा ने मंगलवार को डिजिटल पर दर्शकों की संख्या के सभी रिकॉर्ड भी तोड़े. उसने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के दौरान मंगलवार रात 2.4 करोड़ दर्शकों की संख्या को छू लिया. स्टार भी टीवी पर आईपीएल के लिए उच्च दर्शकों की संख्या का दावा करता रहा है.

जियो सिनेमा के अधिकारियों के अनुसार, रोहित अब अपने एंबेसडर के रूप में डिजिटल स्ट्रीमिंग ऐप पर एड में चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्टार क्रिकेटर और भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुए हैं. वह टीवी से डिजिटल में चले गए हैं.

अधिकारी ने कहा कि इससे पता चलता है कि जियो सिनेमा न केवल उद्योग प्रतिभा, दर्शकों और विज्ञापनदाताओं बल्कि स्टार ब्रांड एंबेसडर भी प्राप्त कर रहा है. हम अपनी पेशकशों पर निर्माण जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि डिजिटल स्ट्रीमिंग हमारे लाखों दर्शकों को अभिनव और अनूठा अनुभव प्रदान करे.

जियो सिनेमा जल्द ही रोहित के साथ प्रोमो और विज्ञापन अभियान लेकर आएगा. वह और स्टार स्पोर्ट्स दोनों ही आईपीएल के आसपास उच्च ऑक्टेन मार्केटिंग अभियान चला रहे हैं. जियो सिनेमा ने सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और स्मृति मानधना जैसे नामों को अपना एंबेसडर बनाया है.