संदीप करिहार, बिलासपुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर टिप्पणी करने के बाद पीसीसी चेयरमेन भूपेश बघेल बीजेपी नेताओं के लगातार निशाने पर हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने पीसीसी चेयरमेन के बयान पर पटलवार करते हुए कड़ी टिप्पणी की है. अमर अग्रवाल ने कहा कि – भूपेश बघेल पहले थोड़ा इस देश के इतिहास को पढ़ ले, उसके बाद बयान बाजी करें, तो बेहतर होगा….
अमर अग्रवाल इतना ही नहीं रूके उन्होंने दो टूक कहा कि- भूपेश बघेल महापुरूषों पर टिप्पणी करने के पहले अपने अंदर झांकें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में रसातल पर जा रही है, लिहाजा बघेल को इसे लेकर बेहतर सुझाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देना चाहिए, हो सकता है कि उनके विचारों से कांग्रेस की स्थिति थोड़ी बेहतर हो सके. अमर अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मवाद के सिद्धांत के प्रणेता है. अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे ये उनकी विचारधारा है, जिसके आधार पर बीजेपी काम कर रही है…