रायपुर. पुलिसकर्मियों ने 25 जून को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने का मन बना ही लिया है. पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया में कह दिया है कि हम शिक्षाकर्मियों की तरह बार-बार आंदोलन नहीं करेंगे. सौ सोनार की तो एक लोहार की…के तर्ज पर बड़ा प्रहार करेंगे. पुलिसकर्मियों ने बाकायदा बड़ा आंदोलन करने के लिए कई रणनीति बना ली है. पुलिसकर्मियों ने वैचारिक एकजुटता के लिए व्हाट्सएप पर सैकड़ों ग्रुप बना लिया है.

यह खबर भी पढ़ें- आखिर अब पुलिसकर्मी सोशल मीडिया से उतर ही आये जमीनी लड़ाई पर, लाउडस्पीकर लेकर धरना प्रदर्शन करने लिखा कलेक्टर को पत्र

पुलिसकर्मी इन ग्रुपों में अपने-अपने क्षेत्र के विभागीय कर्मचारियों को जोड़ने के लिए ज्वाइन ग्रुप कराने जमकर लिंक साझा कर रहे हैं. कई पुलिसकर्मी तो बाकायदा अपने पुराने आंदोलन का तजुर्बा शेयर कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि इस बार के आंदोलन को कुचलने से बचाने के लिए क्या-क्या सावधानी बरतना पड़ेगा. कुछ पुलिसकर्मी सोशल मीडिया में बगावती तेवर पर उतर आये हैं. कई पुलिसकर्मी बैनर पोस्टर बनाने के लिए नारा लिखकर पोस्ट वायरल कर रहे हैं.

यह खबर भी पढ़ें– सोशल मीडिया में बगावत पर उतर आई है पुलिस, बोले- आजादी के बाद भी रखा गया है पुलिसकर्मियों को गुलाम, सीएम हाउस को घेरने की तैयारी भी कर रहे…

कई पुलिसकर्मी तो मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार गिराने तक का दावा कर रहे हैं. वही कई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया में सरकार को एक वोट भी नहीं देने सभी पुलिसकर्मियों से अपील करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पुलिसकर्मियों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर 25 जून को धरना करने अनुमति मांगी है. साथ ही धरना स्थल में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने की भी अनुमति चाही है.

यह खबर भी पढ़ें- सोशल मीडिया में पुलिसकर्मी हो चुके हैं उग्र, बोले- माँगें पूरी नहीं हुई तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार, एक वोट भी नहीं देंगे…

यह खबर भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों की संविलियन के बाद पुलिसकर्मियों का बिगड़ा हाजमा, तरह-तरह के कमेंट्स और मांग पत्रों से पट गया है सोशल मीडिया…