रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) आज दतिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीताम्बरा पीठ पर पहुंचकर दर्शन और पूजा अर्चना की। गृहमंत्री ने पीतांबरा पीठ पर 24 मई को मनाये जाने वाले माई के प्राकटयोत्सव में बैठक ली। जिसके बाद गृहमंत्री ने उदगवां और कमरारी ग्रामों का दौरा किया।
इन ग्रामों के दौरे के दौरान डॉ. मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उदगवां ग्राम में गृहमंत्री परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और कमरारी ग्राम में 84 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के लिए भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि जिन बहन-बेटी ने लाड़ली बहना योजना के फार्म अब तक नहीं भरे है, वे फॉर्म भर दें, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सकें।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ही ऐसी योजनाएं चलाती है, जिनसे बहन-बेटी को लाभ मिलता है। कांग्रेस कभी ऐसी योजना नहीं चलाती है। उलटे हमारी योजनाएं बंद कर देती है। दोपहर को नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा माई की निकलने वाली रथ यात्रा के रूट का निरीक्षण किया और अधिकारियो को निर्देश दिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक