रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल किडनी प्रभावित सुपेबेड़ा जाएंगे. बघेल यहां ग्रामीणों से मुलाकात कर जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल आज राजा खरियार के लिए रवाना होंगे और रात राजा खरियार में बिता कर सुबह 8रू00 बजे सुपेबेड़ा के लिए रवाना होंगे.
बत दें कि कांग्रेस लगातार सुपेबेड़ा का मामला उठाती रही है. हाल ही में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के दौरान भी बिलासपुर में सुपेबेड़ा के किडनी पीड़ितों का एक दल राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचा था. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी राहुल गांधी के बस्तर दौरे के समय सुपेबेड़ा के गांव वाले राहुल गांधी से जगदलपुर जाकर मिले थे. सुपेबेड़ा के किडनी रोग पीड़ितों का मामला कांग्रेस लगातार उठाते रही है. इस मामले में युवक कांग्रेस ने भी गरियाबंद जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी रायपुर तक पदयात्रा किया है.
इसके बावजूद इस गंभीर समस्या पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि सुपेबेड़ा में किडनी रोग से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है पर सरकार अपनी आंखे मुंदे तमाशा देख रही है. एक ओर सरकार विकास यात्रा निकालकर करोड़ों रूपये खर्च कर अपनी गाथा सुनाने में व्यस्त हैं वहीं राजधानी रायपुर के पास के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले का सुपेबेड़ा गांव साफ पानी के लिए तरस रहा है. लगभग डेढ़ हजार की आबादी वाले इस गांव में वर्ष 2009 से अब तक किडनी की बीमारी से ग्रस्त 64 लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग हर घर में कोई न कोई किडनी की बीमारी का शिकार है.