डौंडी,लक्ष्मीकांत बंसोड़. यहां एक बार फिर एक तेज रफ्तार मेटाडोर का कहर देखने वो मिला है. जिसके चलते दो युवकों को अपनी जान गवानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक अपने-अपने घर के एक लौते चिराग थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों ईट भट्टी में काम किया करते थे और अपने घर को चलाने की जिम्मदेारी भी दोनों युवकों पर ही थी.

मृतक कुशल तारम
मृतक प्रदीप रावटे

 

इसी के मद्देनजर दोनों युवक बाइक में सवार होकर काम पर जा रहे  थे, तभी मुंकवर चौक के पास डौंडी की तरफ से आ रही एक मेटाडोर ने जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद से ही मेटाडोर चालक फरार हो गया है, वहीं इस घटना के बाद से ही गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने दोनों युवकों का नाम कुशल तारम उम्र 16 वर्ष,प्रदीप राउटे उम्र 17 वर्ष बताया है. पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है और आरोपी को जल्द ही पकड़ने की बात कर रही है.