IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली ने हैदराबाद पर लगातार 5वीं जीत दर्ज की है. सीजन के 34वें मुकाबले में दिल्ली ने सनराइजर्स को 7 रन से हराया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए. दिल्ली के लिए मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन बनाए. टीम के लिए अक्षर ने ऑलराउंड परफॉर्म किया. उन्होंने 2 विकेट भी लिए. नॉर्खिया ने भी 2 विकेट लिए.
जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सके. मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं, हेनरिच क्लासेन ने 19 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. हैदराबाद को 19वें ओवर में 126 के स्कोर पर छठा झटका लगा. नॉर्त्जे ने हेनरिक क्लासेन को अमन खान के हाथों कैच कराया. वह 19 गेंदों में 31 रन बना सके. हैदराबाद को आखिरी छह गेंदों में 13 रन की जरूरत थी, पर नहीं बना पाए. मुकेश ने आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
अर्धशतक से चूके मयंक अग्रवाल
हैदराबाद को छठे ओवर में 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा. हैरी ब्रूक 14 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एनरिक नॉर्त्जे ने क्लीन बोल्ड किया. 12वें ओवर में 69 के स्कोर पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. मयंक अग्रवाल 39 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने अमन के हाथों कैच कराया.
ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट –
- पहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर ने फिल सॉल्ट को हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया.
- दूसरा: 5वें ओवर की चौथी बॉल पर टी. नटराजन ने मिचेल मार्श को LBW कर दिया.
- तीसरा: 8वें ओवर की दूसरी बॉल पर सुंदर ने वॉर्नर को हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया.
- चौथा : 8वें ओवर की चौथी बॉल पर सुंदर ने सरफराज खान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया.
- पांचवां : 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर सुंदर ने अमन खान को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया.
- छठा : 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिया.
- सातवां : 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर मनीष पांडेय रनआउट हो गए. उन्हें सुंदर और हेनरिक क्लासेन ने आउट किया.
- आठवां: 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर रनआउट हो गए.
- नौवां : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर रिपल पटेल रनआउट हुए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक