दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर के सरकारी अस्पताल परिसर में अजब-गजब नजारा देखने को मिला। जिला अस्पताल में एक तांत्रिक तंत्र-मंत्र से युवक का इलाज कर रहा था और स्टाफ तमाशा देखते रहा। इस घटनाक्रमम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इंदौर पुलिस का कारनामा: सराफा व्यापारी से 1 करोड़ 32 लाख की हुई ठगी, 1 साल तक चक्कर लगवाने के बाद दर्ज की FIR

दरअलस, अस्पताल परिसर में एक युवक की तबियत ज़्यादा खराब होने पर एक तांत्रिक अस्पताल में आया और उस बीमार व्यक्ति को बैठाकर झाड़फूंक करने लगा। पहले उसने एक नीबू में छेंद करना शुरू किया। तांत्रिक ने करीब 10 मिनट तक ये काम करता रहा। इसके बाद मरीज के सामने खड़ा हो गया। तांत्रिक ने कुछ देर बाद मरीज के कान में कुछ बोला। फिर उसे पैदल चलने के लिए कहा। जिससे मरीज चार कदम चलकर रुक गया।

अस्पताल में तंत्र-मंत्र का ड्रामा: महिला का भूत भगाने 1 घंटे तक चला झाड़फूंक और तांत्रिक का तमाशा, VIDEO वायरल

अस्पताल परिसर में तांत्रिक करीब आधा घंटे तक झाड़-फूंक करता रहा और अस्पताल का स्टाफ देखता रहा। झाड़-फूंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मध्य प्रदेश के अन्य अस्पतालों में इस तरह के घटनाक्रम देखने को मिले थे।

सांप ने महिला को डसा: अस्पताल परिसर में घंटों चला झाड़-फूंक का खेल, हालत बिगड़ी, कैमरा देख भागे तांत्रिक

स्वास्थ्य मंत्री को बताया डॉ. बिकाऊ लाल चौधरी: NSUI ने नेमप्लेट में चिपकाया पर्चा, पैसे लेकर तबादले करने का लगाया आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus