मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। विज्ञान के युग में भी लोग अंधविश्वास पर कितना विश्वास करते हैं, इसका ताजा उदाहरण अशोकनगर जिला अस्पताल में देखने को मिला. जहां एक महिला को तंत्र मंत्र के माध्यम से सही करने के लिए बाबा मुंह पर पानी डालकर मंत्र पड़ता नजर आ रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3105169159743206&id=100007504576078

EOW का छापा: सहायक समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर टीम की दबिश, 6 गुना आय से अधिक संपत्ति, कार्रवाई जारी

दरअसल जिला अस्पताल में भर्ती महिला लखेरी बसारती गांव की कछिया बाई है, जो कि 4 दिन पहले अपनी नातिनी की शादी में शामिल होने बंगला चौराहा गांव गई थी. वही शादी के दौरान महिला को झटके आने लगे जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर परिजनों ने अचानक तबीयत खराब होने के कारण महिला के ऊपर भूत होने का अंदेशा जताया.

अजब एमपी की गजब कहानी: एक शख्स ने थाने में दर्ज कराई चप्पल चोरी की रिपोर्ट, तर्क जान आप भी हो जाएंगे हैरान

जिसके बाद परिवार के लोग तंत्र मंत्र करने वाले युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां लगभग 1 घंटे तक तंत्र मंत्र का ड्रामा चला. तंत्र-मंत्र के दौरान परिजन महिला के बाल पकड़कर खड़े रहे, तो वही तांत्रिक चेहरे पर पानी डालकर मंत्र फूंकता रहा. हालांकि इस पूरी घटना के दौरान जिला अस्पताल में ऐसे अंधविश्वास को रोकने का किसी भी तरह का प्रयास नहीं किया गया.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3105169159743206&id=100007504576078

https://youtube.com/shorts/M_65BZ-nyYw?feature=share

इस पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ नीरज छारी का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से झाड़फूंक करने वालों की पहचान कराई जाएगी. डयूटी डॉक्टर को नोटिस जारी किया जाएगा. तंत्र-मंत्र अंधविश्वास है. ऐसे सभी लक्षण किसी न किसी बीमारी का ही हिस्सा होता है. जिनका इलाज मेडिकल साइंस में है.

अजब एमपी की गजब कहानी: एक शख्स ने थाने में दर्ज कराई चप्पल चोरी की रिपोर्ट, तर्क जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus