OnePlus जल्द ही मार्केट में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad लेकर आ रही है. इस टैबलेट को बाजार में फरवरी में पेश किया गया था, लेकिन उस वक्त कीमत का खुलासा नहीं हुआ था. अब भारत में OnePlus Pad की कीमत आखिरकार सामने आ गई है. साथ ही, टैब पर मिलने वाले ऑफर्स की भी जानकारी साझा की है.
OnePlus Pad की कीमत
OnePlus का अपना पहला टैबलेट देश में दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. यह टैबलेट 28 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक ICICI बैंक क्रेडि व डेबिट कार्ड के जरिए टैबलेट लेने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे. इसी तरह, यूजर्स टैबलेट को 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान के साथ ले सकते हैं. कंपनी हर प्री-ऑर्डर के साथ 1,499 रुपये वाले कवर को फ्री ऑफर कर रही है.
सिर्फ इतना ही नहीं Red Cable Club (RCC) वाले मेंबर्स वनप्लस के इस टैबलेट को खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स वनप्लस के स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके डिवाइस लेने पर 5,000 रुपये और नॉन-वनप्लस डिवाइस एक्सचेंज करने पर 3000 रुपये एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं.
OnePlus Pad के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस पैड MediaTek Dimensity 9000+ SoC प्रोसेसर से लैस है. टैबलेट में जिसे Mali-G710 GPU का सपोर्ट दिया गया है. पैड 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. वनप्लस पैड में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9,510mAh की बैटरी है. वनप्लस पैड में 2800 x 2000 पिक्सल रेजोल्यूशन और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो वाला 11.61 इंच का एलसीडी पैनल है.
टैबलेट एंड्रॉइड 13-आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 बॉक्स से बाहर बूट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा है. पीछे की तरफ, वनप्लस पैड में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा है. टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्टीरियो स्पीकर भी हैं. कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे कई दमदार फीचर दिए गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक