शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh assembly election) को 6 महीने ही बचे हैं. उससे पहले राजनीतिक पार्टियां तमाम तैयारियां करने में जुट गई है. अब विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस 5 हाईटेक चुनावी रथ (hi-tech election chariot) तैयार करवा रही है. जिसमें सवार होकर कांग्रेस के दिग्गज प्रचार करेंगे. यह हाईटेक चुनावी रथ पांच अलग-अलग रीजन में तैनात होंगे. कांग्रेस के हाईटेक रथ को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि उनके रथों का क्या होगा, जब घोड़े ही अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं.
दिल्ली और बेंगलुरु से लाए जाएंगे रथ
दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 5 हाईटेक रथ (hi-tech election chariot) से प्रचार का प्लान बनाया है. दिल्ली और बेंगलुरु से रथ लाए जाएंगे. कर्नाटक चुनाव के बाद 5 रथ मध्य प्रदेश पहुंचेंगे. चुनावी रथ में कमलनाथ के 15 महीने की सरकार के फैसलों का प्रचार किया जाएगा. चुनावी रथ पर सवार होकर कमलनाथ और पार्टी के राष्ट्रीय नेता चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. रोड शो में भी चुनावी रथ का इस्तेमाल होगा.
हाईटेक बस का इस्तेमाल कर चुकी है कांग्रेस
2018 के चुनाव में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान भी कांग्रेस पार्टी ने हाईटेक बस का इस्तेमाल किया था. भोपाल में रोड शो के दौरान बुलेट प्रूफ बस के जरिए राहुल गांधी कमलनाथ और उस समय कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रचार करते नजर आए थे. लेकिन अब इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस पार्टी 2023 के चुनाव में 5 रथ हायर करने की तैयारी में है. इन रथों पर वीडियो स्क्रीन लगाकर कांग्रेस नेताओं की ब्रांडिंग भी की जाएगी. बताया जाएगा कि वचन पत्र में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के लिए क्या लाने जा रही है.
नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
कांग्रेस के हाईटेक रथ को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनके रथों का क्या होगा, जब घोड़े ही अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं. उससे आप खुद सोच लीजिए की कांग्रेस की क्या हालत होगी. कांग्रेस की स्थिति का खुद आप खुद अंदाजा लगा लीजिए. आने चुनाव में कांग्रेस के परखच्चे उड़ना है.
कर्नाटक में बीजेपी के हाल बेहाल – कांग्रेस
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा का कहना है कि कर्नाटक में जनता बीजेपी के रथ पर हमला कर रही है. कर्नाटक में बीजेपी के उम्मीदवार कांग्रेस के दरवाजे पर खड़े हुए है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एमपी में अब बीजेपी को नहीं जितवा सकते. बीजेपी का जलवा पूरे देश में खत्म होने वाला है. उसमें बीजेपी मध्यप्रदेश में भी शामिल है. का बयान
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस आरोप लगाने से पहले देख ले उनकी स्थिति क्या है. आज जनता के बीच कांग्रेस साख खो चुकी है. चुनाव में नेताओं की हमेशा ड्यूटी लगाई जाती है. बूथ और चुनाव दोनों बीजेपी जीतेगी. बूथ को मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता मजबूत करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक