शब्बीर अहमद,अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) के नजदीक आते ही बीजेपी ने जमीनी स्तर पर वर्क करना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय ने कई नेताओं और मंत्रियों को तलब किया है. मंत्रियों को उनकी जमीनी रिपोर्ट (ground report of ministers) से अवगत कराया जाएगा. चुनावी साल में क्षेत्र में विशेष तौर पर फोकस करना होगा. प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बीजेपी डिएक्टिव नेताओं को एक्टिव कर रही है.

MP में आयकर विभाग की दबिश: Shahdol में व्यापारी के घर पर मारा छापा, सतना और कटनी में भी व्यापारियों के ठिकानों पर रेड

10 मई से सरकार के मंत्री रहेंगे ऑन फ़ील्ड

प्रदेश में जनता की समस्या ज़मीनी स्तर अब खद जाकर मंत्री सुनेंगे और निपटारा करेंगे. जनता की समस्याओं के निवारण के ज़रिए वोट मैनेजमेंट होगा. नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर जनसमस्याएं सुलझाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं. प्रभारी मंत्री गाँव-गाँव जाएंगे और समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे.

व्यापारियों के विरोध के बाद बड़ा फैसला: अब नहीं वसूला जाएगा कोई नया टैक्स, सरकार ने एमपी नगरपालिका व्यापार अनुज्ञापन नियम 2023 किया स्थगित

अधिकारियों को भी अहम निर्देश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विभागों को भी इसकी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्माण कार्य से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय सीमा में पूरी हो. नए मेडिकल कॉलेज के लिए भूमिपूजन की तिथियां निर्धारित की जाए.

Karnataka Assembly Election 2023

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus