किसी छोटी घटना पर आने वाले गुस्से के जरिए किसी दूसरे को नुकसान होता है तो उसे आम भाषा में रोड रेज की घटना कहते हैं. सड़क पर वाहन चलाते समय कई बार लापरवाही या गलती से किसी दूसरे वाहन को कोई नुकसान होता है. आजकल रोड रेज के मामले में लोग किसी की जान तक ले लेते हैं. ऐसे में खुद को रोड रेज से कैसे बचाएं, आइए नीचे देखते हैं इसकी जानकारी.Road Rage: रोड रेज क्या है और इससे कैसे बच सकते हैं ? सड़क पर इन बातों का रखें खास ख्याल

क्या है रोड रेज…?

बहुत आसान भाषा में रोड रेज को समझें तो इसका अर्थ सड़क पर हुई छोटी-बड़ी घटनाओं के कारण आने वाले गुस्से, रोष या आक्रोश से है. कभी-कभी यह गुस्सा किसी शख्स पर इस कदर हावी हो जाता है कि वह यह फिक्र भी नहीं करता कि वह सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों को कितना और किस हद तक नुकसान पहुंचा रहा है. रोड रेज की वारदात में कई बार लोगों की जान तक चली जाती है.

रोड रेज के चौंकाने वाले आंकड़े

रोड रेज का खतरा किस कदर बढ़ चुका है, यह अंदाज़ा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा को देखकर लगाया जा सकता है. अब से तकरीबन छह साल पहले तक ब्यूरो इस तरह के कोई आंकड़े नहीं रखता था, लेकिन अब रोड रेज के आंकड़ों रखे जाने लगे हैं. पहली बार साल 2016 में यह आंकड़े कलेक्ट किए गए. तब यह आंकड़ा 513 का था. यानि उस साल सड़क पर चलने वाले 513 लोग किसी अनजान के गुस्से का शिकार हुए. यह आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है, क्योंकि इसमें सारे राज्यों के आंकड़े शामिल नहीं किए गए थे. अब रोड रेज के आंकड़े इससे कहीं ज्यादा होने की आशंका है.

रोड रेज होने के कारण

रोड रेज के कई कारण हो सकते हैं. कई बार सड़क पर वाहन चालक को इतना गुस्सा आ जाता है कि वह गुस्से में आकर किसी को नुकसान पहुंचा देता है. इस तरह से वह अपराधी बन जाता है. सड़क पर वाहन चलाते वक्त ड्राइवर का मूड काफी अहम होता है. अगर ड्राइवर पहले से ही किसी टेंशन के साथ गाड़ी चला रहा है तो रोड पर जरा सा तनाव रोड रेज की घटना पैदा कर सकता है. अक्सर देखा गया है कि सड़कों पर लंबा-लंबा जाम लगा होता है, ऐसे में जब भी जाम खुलता है. तो सभी आगे निकलने की कोशिश करते हैं, इस दौरान किसी भी तरह की टक्कर रोड रेज का कारण बन सकती है. कई किलोमीटर के जाम के दौरान काफी ड्राइवर लगातार हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में ये बात रोड रेज के मामलों को बढ़ावा देने का काम करती है. सड़क पर गलत साइड से आने वाले वाहन कई ड्राइवरों को इतना गुस्सा दिला देते हैं कि वह अन्य वाहन चालकों को आगे जाने का रास्ता नहीं देते हैं. इस वजह से रोड रेज के मामले सामने आते हैं.

रोड रेज से कैसे बचें…?

रोड रेज के कारण को समझा जा सकता है कि अगर आपके  काम का बोझ अधिक है तो उसका साफ असर आपकी ड्राइविंग पर जरुर पड़ता है.

इसलिए घर से निकलने से पहले, दिमाग को थोड़ा शांत कर लें. वहीं अगर आप लंबे ट्रैफिक में फंस गए हैं तो, रास्ता साफ करने के लिए चिल्लाने की बजाए दूसरी चीजों पर ध्यान दें.

हाई स्पीड कारों से दूर रहें

अगर आपके सामने कोई हाई स्पीड कार जा रही तो इसे ओवरटेक करने से बचें, क्योंकि इसके कारण आपको अपनी कार की स्पीड तेज करनी पड़ेगी. जिसके कारण आप कंट्रोल खो सकते हैं.

हॉर्न का करें इस्तेमाल

जब भी आप किसी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि ओवरटेक से पहले हॉर्न का इस्तेमाल जरूर करें. ऐसा करने से सामने से जा रही गाड़ी के ड्राइवर का ध्यान आपके ओर जाता है.

पुल या मोड पर न करें ओवरटेक

ओवरटेक करते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. पुल, किसी मोड, ब्लाइंड स्पॉट पर ओवरटेक करने की कोशिश न करें. ऐसा करके आप खुद को ही खतरे में डाल सकते हैं, क्योंकि इन जगहों पर सामने से आ रही चीजें बिल्कुल दिखाई नहीं देती है.

क्या रोड रेज में हो सकती है जेल?

इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर सड़क पर कोई व्यक्ति व्यर्थ आपसे बहस कर रहा हो बहस टालने की कोशिश करें. इसको रोकने के लिए आप पुलिस की मदद लें.

अगर किसी छोटी -मोटी टक्कर के कारण आपके वाहन पर कोई मामूली नुकसान हुआ है तो उसे लेकर बेकार झगड़ा न करें. क्योंकि आपके जीवन में मानसिक शांति अधिक जरूरी है.