Loksabha Elections 2024: नई दिल्ली. दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर घर से मतदान के लिए पांच हजार से अधिक मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है. सक्षम मोबाइल ऐप और रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में रजिस्ट्रेशन की सुविधा तीन मई तक दी गई थी.

चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है, इसलिए जल्द ही बैलेट पेपर के जरिए घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

लोकसभा चुनाव में हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसलिए चुनाव आयोग ने पहली बार घर से मतदान की सुविधा शुरू की है. इसका लाभ सिर्फ 85 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों और 40 फीसदी या उससे अधिक दिव्यांग श्रेणी वाले मतदाताओं को दिया गया है. दिल्ली में इस श्रेणी में कुल 1.74 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 97 हजार बुजुर्ग और 76 हजार दिव्यांग हैं. पंजीकरण के लिए सक्षम ऐप की सुविधा दी गई थी. हालांकि, बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार के बाद भी केवल पांच हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है. ज्ञात हो कि कई बार लोग अपनी परिस्थिति को देखते हुए मतदान करने नहीं जाते हैं. कई बार घर में अकेले बुजुर्ग के रहने के कारण वो मतदान के लिए बाहर नहीं निकल पाते हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की इस पहल से लोगों की मतदान करने की इच्छा जरूर पूरी होगी और वे लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले सकेंगे. इस तरह के पहल जरूर होने चाहिए.

वाहन और व्हील चेयर भी उपलब्ध कराएंगे

घर से मतदान के साथ बुजुर्गों व दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक जाने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराने की तैयारी है. इसके साथ मतदान केंद्र पर व्हील चेयर भी रहेगी. अगर किसी को पहले से व्हील चेयर या वाहन की सुविधा चाहिए तो वह रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय या फिर सक्षम ऐप के जरिए बुकिंग कर सकता है.

Loksabha Elections 2024: चुनावी सभा और रैली के लिए पुलिस की सुरक्षा योजना तैयारhttps://lalluram.com/loksabha-elections-2024-police-security-plan-ready-for-election-meeting-and-rally/

सक्षम मोबाइल ऐप और रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में बुजुर्गों और दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया, जल्द ही बैलेट पेपर के जरिये मतदान की सुवधान उपलब्ध कराई जाएगी

पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा

दिल्ली में मतदान वाले दिन 25 मई को हीट वेव की पूर्वानुमान है. इसलिए चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए अतिरिक्त सुविधा देने की तैयारी की है. एक बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदान केंद्र पर पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी. हर मतदान केंद्र पर प्रतीक्षा स्थल और वहां पर एयरकूलर की सुविधा के साथ गर्मी में आपात स्थिति के लिए ओआरएस व मेडिकल किट की सुविधा भी दी जाएगी. डिस्पेंसरी, अस्पताल व एंबुलेंस की जियो मैपिंग की गई है.

चुनाव अधिकारी बैलेट पेपर लेकर आएंगे

बुजुर्गों को घर से मतदान की सुविधा बैलेट पेपर के जरिए मिलेगी. तय समय के अनुसार एक चुनाव अधिकारी पुलिस सुरक्षा के साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर जाएंगे. वह 12-डी फार्म लेने के साथ उनके मतदान की प्रक्रिया पूरी करेंगे, जो पूरी तरह गुप्त होगा. इसके बाद बंद लिफाफे में बैलेट पेपर डाला जाएगा. राजनीतिक दल या उम्मीदवार चाहे तो इस तरह के मतदान को लेकर अपने प्रतिनिधि भी नियुक्ति कर सकते हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे.