रायपुर. केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री और झारखंड के लोहरदगा लोकसभा सीट से सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि आदिवासी सामाज नाराज नहीं है. सुदर्शन ने यह बात अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही.
पत्रकारों ने जब पत्थलगड़ी मामले को लेकर आदिवासियों की नाराजगी पर सुदर्शन से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड दोनों ही राज्य की सरकारें आदिवासी हित में काम कर रही हैं. राज्य सरकार आदिवासियों के लिए बेहतर काम कर रही है. आदिवासियों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है.
बता दे कि संघ के अनुषांगिक संगठन वनवासी कल्याण आश्रम ने आदिवासी समाज की अस्मिता पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया है, जिसमें शामिल होने संघ प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ पहुँच गए हैं. भागवत सुबह ट्रेन से रायपुर पहुँचने के बाद सीधे निमोरा रवाना हो गए, जहां संगोष्ठी में शामिल होंगे. इस संगोष्ठी को चिंतन शिविर बताया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री और झारखंड के लोहरदगा लोकसभा सीट से सांसद सुदर्शन भगत भी रायपुर पहुंचे हुए है.