स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप 2018 का रोमांच इन दिनों चरम पर है, जहां देखो वहीं फुटबॉल फीवर देखने को मिल रहा है, फुटबॉल के इस महासंग्राम में मुकाबले भी हर दिन एक से बढ़कर एक हो रहे हैं। फुटबॉल के इस खेल की यही तो खूबी है कि यहां कितनी भी बड़ी चैंपियन टीम क्यों न हो, अगर मैदान में थोड़ी भी कमजोरी दिखाई, तो फिर उलटफेर होने से कोई नहीं रोक सकता, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी और मैक्सिको के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, भले ही जर्मनी ने साल 2014 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था, और इस बार फिर से खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरी है। लेकिन पहले ही मैच में लय में नजर नहीं आई, और मैक्सिको ने बड़ा उलटफेर कर दिया।
जर्मनी को मैक्सिको ने हराया
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में जर्मनी और मैक्सिको के बीच पहला मुकाबला खेला गया, हर किसी को उम्मीद यही थी कि जर्मनी ये मुकाबला जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि बड़ा उलटफेर हो गया, और जर्मनी को अपने पहले मैच में मैक्सिको से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।
36 साल बाद हुआ है ऐसा
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अपने पहले ही मैच में जर्मनी की टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद नॉकआउट राउंड में एंट्री थोड़ी मुश्किल हो गई है। फुटबॉल वर्ल्ड कप में 36 साल बाद ऐसा हुआ है, कि जर्मनी की टीम को फुटबॉल के इस महासंग्राम के पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले पश्चिमी जर्मनी को साल 1982 के वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप-2 के पहले ही मैच में अल्जीरिया से हार का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं 88 साल के फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ये छठवां मौका है, जब चैंपियन टीम वर्ल्ड कप का अपना शुरुआती मुकाबला हार गई हो।
बहरहाल भले ही जर्मनी की टीम अपना पहला ही मुकाबला फीफा वर्ल्ड कप 2018 में हार गई, अब देखना तो ये है कि ये चैंपियन टीम वापसी कैसे करती है, और मौजूदा वर्ल्ड कप में ये क्या कमाल करती है, क्या फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनने का कारनामा ये टीम कर पाएगी। क्योंकि अगर ऐसा करने में जर्मनी की टीम कामयाब हो गई, तो ये भी एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है।