बीजापुर. जिले के मद्देड थानाक्षेत्र के पेगड़ापल्ली गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 लोगों की मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई करने ये चारों युवक टैंक में घुसे हुए थे. इसी बीच सेफ्टिक टैंक के अंदर बनी जहरीले गैस के संपर्क में आने से इन चारों की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं इस हादसे में 2 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये है. जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापूर के लिए रेफर किया गया है. इस दर्दनाक हादसे में मकान मालिक एंजा मदनैया, समेत एंजा शंकर, एंजा पंकज और डी कश्यप की मौत हुई है।
बहरहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी.