रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज धार जिले के बदनावर में कांग्रेस के मंडल सेक्टर और कार्यकर्ताओं की बैठक करने बदनावर आए थे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में सात साल पुराने बयान पर मानहानि के केस में आरोप तय होने पर कहा कि आरोप लगाना मेरा अधिकार है और व्यापम, डीमैट की परीक्षा में जो मेरे पास जानकारी थी। आज तक वायर की रिपोर्ट है। जब वो मुझे राष्ट्रद्रोही कहते पाकिस्तानी कहते है तो मैं उन्हें कटघरे में खड़ा नहीं करूंगा क्या। इसके साथ ही पूजा चौहान की हत्या पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह हत्या प्रशासन के निकम्मेपन के कारण हुई है।
उन्होंने पुलवामा अटैक की जिम्मेदार बीजेपी सरकार को फिर से ठहराया है। कहा कि महिला पहलवान दिल्ली में लंब समय से यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है, क्योंकि वो बीजेपी सांसद के खिलाफ शिकायत कर रही हैं। बुधवार को धार में पुजा चौहान की हत्या पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह हत्या प्रशासन के निकम्मेपन के कारण हुई है। सिंधिया के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम तो महाराज कहते थे, पर अब वे बीजेपी भाई साहब हो गए हैं। उनके पिता को कांग्रेस में हम लाए थे।
सबसे ज्यादा क्राइम MP में
दिग्विजय सिंह ने क्राइम पर कहा कि सबसे ज्यादा क्राइम मध्य प्रदेश में होते हैं। धार में ही कल एफआईआर दर्ज करने के बाद भी तीन-तीन बार दर्ज करवाई। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, गिरफ्तारी भी नहीं हुई। उसकी खुलेआम हत्या कर दी गई। यह निकम्मापन प्रशासन का दोष है। उन्होंने शिकायत की भारतीय जनता पार्टी के सांसद के खिलाफ एक साल हो गया कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं ही उनके पिता को कांग्रेस में लाया था। पूरा सम्मान दिया, हर तरह से उनको आगे बढ़ाया उनको मंत्री पद दिया। उनको महामंत्री बनाया। एसीसी में हम तो उनको महाराज की तरह सम्मान करते थे। अब बीजेपी ने उनको भाई साहब बना दिया।
व्यापम और डीमैट की परीक्षा पर बयान
पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने देखा कल इसमें जब व्यापम और डीमैट की परीक्षा में जो मेरे पास जानकारी थी आजतक और वायर की रिपोर्ट है। जिसमें वीडी शर्मा का नाम है कि इन्होंने डीमेट के अंदर अपने लोगों को पीछे के दरवाजे से एडमिशन दिलाया। उसके आधार पर मैंने आरोप लगाया और यह मेरा अधिकार है, क्योंकि जांच उसकी हो रही है। अगर मेरे पास जो जानकारी आती है तो यह बात कहना अधिकार है। अब वो जब मुझे राष्ट्रद्रोही कहते है, पाकिस्तानी कहते है। यह भी कहते है कि दिग्विजय सिंह के खुन में अग्रेजों का खुन बह रहा है। क्या इस बात को आप क्या मानेगें उनको कटघरे मे खड़ा करना पडेगा। दुसरी बात यह है कि दिग्विजय सिंह जो बात कहता है। वह बिना सोचे समझे नहीं कहता।
धार में दिनदहाड़े गोली मारकर युवती की हत्या: एक तरफा प्यार में पागल था युवक, पुलिस ने घर पर चलाया बुलडोजर, फरार आरोपी पर 10 हजार इनाम
पुलवामा के घटने की पूरी जिम्मेदारी सरकार की
उन्होंने कहा पुलवामा के अंदर मैंने आरोप लगाया था। पूरी बीजेपी मेरे खिलाफ खड़ी हो गई थी। पाकिस्तानी है और अन्य झुठे आरोप लगा रहे हो देशद्रोही हो, मैंने जो कहा कि यह बात तो उन्ही की तरह गर्वनर साहब कह रहे है। पुलवामा के घटने की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। सरकार जंगल में फिल्म शूटींग कर रही थी और उनसे कहा गया की चुप रहो मत बोलो। अडानी की बात कहते है तो चुप रहो। पुलवामा की बात कहे तो चुप रहो। चुप रहने की प्रक्रिया तो केवल डीक्टेटर करता है। लोकतंत्र में तो यह भाषा का प्रयोग नहीं होता। मैं कह चुका हूं कि सरकारी गण के खिलाफ है। मंदिरों की सेवा जो पुजारी करते है उन पुजारियों को पूरा अधिकार मिलना चाहिए। निश्चित तौर पर पछतावा है। हमें उम्मीद नहीं कि थी कि सिंधिया हमें छोड़कर चले जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक