कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस ने हल्ला बोलते हुए विकास प्राधिकरण का घेराव किया है। कांग्रेस महामंत्री सौरभ नाटी ने पैसे लेकर प्लॉट आवंटन का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने शिकायत करने पर हितग्राही के साथ भी अभद्रता और मारपीट करने का गंभीर आरोप जेडीए पर लगाया है।
महामंत्री ने सीईओ पर जेडीए को अय्याशी का अड्डा बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शहर में विकास प्राधिकरण का दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। ना केवल भ्रष्टाचार बल्कि अय्याशी के अड्डे के तौर पर इसे इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां के सीईओ सुबह से शराब पी लेते है। उनका पूरा दफ्तर यहां शराब पीता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जेडीए दफ्तर आम लोगों को प्रताड़ित करता है, और उनसे पैसे की उगाही करता है।
सौरभ नाटी ने बताया कि जब इस बात की खबर उनके कांग्रेस साथी मनु नामदेव को लगी तो ज्ञापन लेकर वो दफ्तर पहुंचे। जेडीए दफ्तर में जिस तरह से व्यवस्था चल रही थी, उसमे उन्होंने विघ्न डालने का काम कर दिया। जिससे वहां मौजूद सीईओ से लेकर बाबू और चपरासी तक विचलित हो गए। जिसके बाद उनके साथ अभद्रता की गई। महामंत्री ने बताया कि ना केवल मनु नामदेव के साथ बल्कि उनके साथ पहुंचे एक दिव्यांग के साथ भी अभद्रता की गई और उसे 15 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत लेकर वे पहुंचे थे। महामंत्री सौरभ नाटी ने कहा कि इस तरह की घटना के विरोध में आज हमने जेडीए दफ्तर का घेराव किया है।
MP में 2 मई से चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था, जानिए क्या है वजह?
महामंत्री ने कहा कि उन्होंने अरविन्द सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है। उन्हें इस बात से भी अवगत कराया गया है कि वर्तमान में जो 14 नंबर की स्किम है, जो कि शासन ने मुफ्त कर दी है। उनके जो NOC धारी है, उसे मिलने का उन्हें अधिकार है। लेकिन भ्रष्ट सीईओ के चलते उन्हें पैसे दिए बगैर नहीं मिलती है। इसी बात को लेकर ये धरना दिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक