रायपुर.  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज 48 साल पूरे कर लिए. उनके जन्मदिन के मौके पर हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं भेजी है.

इस के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी राहुल गांधी को इस मौके पर बधाई दी है.

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी एक वीडियो संदेश ट्विटर पर अपलोड कर अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह राहुल का पहला जन्मदिन है. राहुल का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी बधाई स्वीकार की.