Rajasthan News: सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के खाचरियावास में 6 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। बाद में जब सच का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई दरअसल बच्चे का अपहरण किसी और ने नहीं मां ने ही कराया था। बाद में पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि खाचरियावास कस्बे में घर के बाहर खेल रहे 6 साल के गौरव को दो महिलाओं और एक पुरुष ने मिलकर किडनैप कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी। सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर रात भर पुलिस बच्चे की तलाश करती रही। साथ ही गौरव की तलाश के लिए बानसूर मनोहरपुर, जयपुर आदि स्थानों पर दबिश भई दी गई। अंत में पुलिस को बच्चे को ढूंढने में सफल रही।
एसएचओ मदन कड़वासरा के अनुसार बच्चे की तलाश के बाद पूरा सच सामने आ गया है। 6 वर्षीय गौरव का अपहरण उसी की मां रेणु ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाया था और अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि बच्चे की मां रेणु और पिता जितेंद्र कुमार के बीच दहेज प्रताड़ना का मामला कोर्ट में जारी है।
कोर्ट के आदेश से बच्चे का भरण पोषण पिता को ही सौंपा गया है। वहीं बच्चे की मां रेणु ने मौका पाकर घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बहलाया और अपने साथ ले गई। बच्चे के दादा सत्यनारायण स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- तीन साल के बच्चे की चोरीः आरोपी महिला ट्रेन से फरार हो गई, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
- Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
- Japan Airlines: जापान एयरलाइंस पर बड़ा साइबर अटैक, विमान सेवा पूरी तरह ठप, रोकी गई टिकटों की बिक्री
- CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों और रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, प्रदेशभर के स्कूलों में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, पढ़ें और भी खबरें…
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात, पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम