Rajasthan News: सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के खाचरियावास में 6 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। बाद में जब सच का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई दरअसल बच्चे का अपहरण किसी और ने नहीं मां ने ही कराया था। बाद में पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि खाचरियावास कस्बे में घर के बाहर खेल रहे 6 साल के गौरव को दो महिलाओं और एक पुरुष ने मिलकर किडनैप कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी। सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर रात भर पुलिस बच्चे की तलाश करती रही। साथ ही गौरव की तलाश के लिए बानसूर मनोहरपुर, जयपुर आदि स्थानों पर दबिश भई दी गई। अंत में पुलिस को बच्चे को ढूंढने में सफल रही।

एसएचओ मदन कड़वासरा के अनुसार बच्चे की तलाश के बाद पूरा सच सामने आ गया है। 6 वर्षीय गौरव का अपहरण उसी की मां रेणु ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाया था और अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि बच्चे की मां रेणु और पिता जितेंद्र कुमार के बीच दहेज प्रताड़ना का मामला कोर्ट में जारी है।
कोर्ट के आदेश से बच्चे का भरण पोषण पिता को ही सौंपा गया है। वहीं बच्चे की मां रेणु ने मौका पाकर घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बहलाया और अपने साथ ले गई। बच्चे के दादा सत्यनारायण स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: टीवी ब्लास्ट होने से घर में लगी भीषण आग, जलने से एक महिला की मौत, मची अफरा-तफरी
- Car Mileage in Winter: अब सर्दियों में भी रख सकते हैं गाड़ी के माइलेज को मेंटेन, आजमाएं ये चार आसान टिप्स
- एग्जिट पोल पर उमा भारती का बड़ा बयान: बोली- ये एक ही सिक्के के दो पहलू, मैं इन पर भरोसा नहीं करती!
- Xiaomi ने लॉन्च की Redmi K70 सीरीज, जानिये क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
- Exit poll के बाद कका का Confidence, बोले- 57 का 75 होगा… दो दिन रुकिए