T20 World Cup 2024: अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज से लाखों दिलों में पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह टी20 विश्व कप के लिए टॉप 15 में जगह बना सकते हैं. उनके पास आखिरी मौका है, जानिए कैसे…

T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रिंकू सिंह को टॉप 15 में जगह नहीं मिली, इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने पिछले कुछ महीनों में दमदार बल्लेबाजी करके अपनी जगह पक्की थी, लेकिन जब विश्व कप के लिए स्क्वाड जारी हुआ तो उन्हें रिजर्व में रखा गया. इसे लेकर क्रिकेट के कई दिग्गज सवाल खड़े कर चुके हैं और चयनकर्ताओं के इस फैसले से खुश नहीं हैं. अब माना जा है कि टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव किया जा सकता है.

25 मई तक रिंकू सिंह के पास टॉप 15 में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा, अगर वे आईपीएल के बाकी मैचों में कुछ कमाल दिखाते हैं तो उनकी टॉप 15 में एंट्री होना संभव है. आईसीसी के एक नियम के हिसाब से सभी टीमों अभी स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं.

आईसीसी का वो नियम जिससे टीम में बदलाव संभव

टी20 विश्व कप 2024 के लिए सभी क्रिकेट बोर्ड को 1 मई तक तक अपना स्क्वाड आईसीसी को भेजना था. अब आईसीसी के नियमानुसार 25 मई तक सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि रिंकू सिंह के अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें टॉप 15 में एंट्री मिल सकती है. रिंकू सिंह को मुख्य टीम में जगह नहीं मिलने से फैंस भी निराश हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रिंकू सिंह क्यों खास हैं?

आईपीएल 2024 में भले रिंकू सिंह को ज्यादा मौके नहीं मिला. उनका बल्ला भी थोड़ा खामोश रहा, लेकिन ये वही बैटर है, जिसने बतौर फिनिशर के रोल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह पक्की थी. जब-जब रिंक सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिला है, उन्होंने टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है. रिंकू सिंह ने भारत के लिए 15 टी20 मैचों में 176.24 के औसत से 356 रन बनाए हैं. उनके पास तगड़ी पावर हिटिंग क्षमता है.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व प्लेयर्स – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H