इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज मेंस परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें एक परीक्षा केंद्र पर गलत पेपर बांट दिया गया था. जिसके बाद आयोग ने आज आयोजित होने वाली हिंदी परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया. मंगलवार को इलाहाबाद के राजकीय कॉलेज के सेंटर पर सुबह की पाली में छात्रों को हिंदी के पेपर की जगह निबंध का पेपर बांट दिया गया.
मंगलवार को इलाहाबाद के राजकीय कॉलेज के सेंटर पर सुबह की पाली में छात्रों को हिंदी के पेपर की जगह निबंध का पेपर बांट दिया गया. निबंध का पेपर बाद में होना था, ऐसे में निबंध का पेपर आउट हो जाने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. जिसके बाद परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं.
पीसीएस जैसी बेहद अहम परीक्षा में किसी और विषय का पर्चा बांट देने की लापरवाही का ये मामला इलाहाबाद के जीआईसी केंद्र पर हुआ. मंगलवार को परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में हिन्दी की परीक्षा थी. इलाहाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी की जगह निबंध का पेपर पहली पाली में बांट दिया गया, जिससे नाराज अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बाहर निकल आए और नारेबाजी करने लगे.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि जब उन्होंने आपत्ति जताई तो उन पर निबंध का पेपर ही हल करने का दबाव बनाया गया. जिस पर पूरे परीक्षा केंद्र के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.अभ्यर्थियों ने कहा है कि आयोग की तरफ से परीक्षा को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
आयोग के सचिव ने परीक्षाएं रद्द करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि गलत पेपर बांटा जाना बड़ी लापरवाही है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा सोमवार 18 जून से शुरू हुई है. सोमवार से इलाहाबाद के 17 और लखनऊ के 11 केंद्रों पर शुरू हुई है। 18 जून से सात जुलाई तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए 13664 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.