नितिन नामदेव, रायपुर। नक्सल घटना पर नक्सलियों के पर्चे जारी करने पर बीजेपी पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने गृह मंत्री से लेकर स्थानीय मंत्री पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन क्षेत्र के स्थानीय मंत्री ने घटना को लेकर एक शब्द नहीं कहा. गृहमंत्री खामोश हैं. इसे भी पढ़ें : IED Blast Update : अरनपुर हमले की नक्सलियों ने ली जिम्मेदारी, राज्य सरकार के हमलों का बताया जवाब… पुलिस और युवाओं से की ये अपील …

केदार कश्यप ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी के दौरे के वक्त कहा था कि बस्तर के हर एक क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति घूम सकता है, लेकिन नक्सलियों के हौसले बढ़े हैं, सरकार को इस पर चिंता करनी चाहिए. वहीं बिरनपुर में बीजेपी नेताओं के दौरे पर केदार कश्यप ने कहा कि बिरनपुर की घटना पूरे देश को स्तब्ध करने वाली है. समाज में आतंक फैलाने, व्यवस्था को खत्म करने की साजिश रची जा रही है.

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायक मंत्रियों का सहयोग है. कांग्रेस के लोग एक शब्द नहीं कहते हैं. इस घटना पर बीजेपी के नेता आज दौरे पर जा रहे हैं. पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. साथ ही घटना पर भाजपा के राजनीति नहीं करने की बात कहते हुए कांग्रेस से सवाल किया कि ऐसे लोगों को शह क्यों दिया जा रहा. वे जवाब नहीं दे रहे हैं.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –