रायपुर. आज से बिलासपुर और रायगढ़ के बीच मेंटनेंस और आधुनिकीकरण के काम के चलते रेलवे ने मेगा ब्लाक की घोषणा की है. इसके चलते कई ट्रेन रद्द रहेंगी वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है. बिलासपुर रेल लाइन मंडल के किरोड़ीमल नगर और रायगढ़ स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण और चांपा- झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन जोड़ने के लिए नवीनीकरण का किया जाना है. ये कार्य 20 जून यानी आज से 4 जुलाई तक चलेगा.
ये ट्रेन रहेंगी रद्द –
58214 बिलासपुर -टिटलागढ़ पैसेंजर बिलासपुर से 20 जून से 4 जुलाई तक
58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर टिटलागढ़ से 20 जून से 4 जुलाई तक
68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रायगढ़ से 20 से 4 जुलाई तक
68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू बिलासपुर से 22 जून से 3 जुलाई तक
68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रायगढ़ से 23 जून से 4 जुलाई तक
68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू बिलासपुर से 22 जून से 3 जुलाई
7005 हैदराबाद- रक्सौल स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 28 जून को
7006 रक्सौल- हैदराबाद स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 1 जुलाई को
7007 सिकंदराबाद – दरभंगा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 23,26 और 30 जून को
7008 दरभंगा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 26,29 एवं के जुलाई को
7009 सिकंदराबाद- बरौनी स्पेशल सिकंदराबाद से 24 जून और 1 जुलाई को
7010 बरौनी – सिकंदराबाद स्पेशल बरौनी से 27 जून और 4 जुलाई को