अंकुर तिवारी, कोंडागांव. जिले में लंबे समय से सक्रिय बयानार एलओएस नक्सल कमांडर कमाण्डर जगराम कचलाम उर्फ चंदू ने एसपी के सामाने आत्मसमर्पण कर दिया है. जगराम ग्राम तुरूसमेटा थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर का रहने वाला है. उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. वो छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है. उसने बताया कि जिस तरह से पूरे इलाके में सुरक्षा बलों अभियान चलाया है उससे भी उसने हथियार छोड़ने पर मजबूर किया.
उसने कई नक्सली वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है. उसे इन मुठभेड़ के दौरान एक बार गोली भी लगी थी.