अलंकार तिवारी, अंबिकापुर.  अपनी 11 सूत्रीय मांगों के साथ पुलिस परिवार सड़क पर निकले. इस रैली में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल थीं. इश दौरान पुलिस ने इस रैली को रोकने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी इनके समर्थन में पहुंचे. सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इनकी मांगे पूरी करेंगे. दरअसल बीते एक पखवाड़े से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पुलिस कर्मी और उनके परिजन विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन और प्रदर्शन कर रहे हैं.इसको लेकर सरकार भी गंभीर हो गई है. कल पुलिस मुख्यालय में इसको लेकर एक हाईलेवल मीटिंग भी हुई जिसमें इस आंदोलन से कैसे निपटना इस पर चर्चा की गई. साथ ही सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि जो पुलिस कर्मी या उनके परिजन इस तरह के आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्र्वाई की जाए.

इसे भी पढ़ें –  पुलिसकर्मियों के आंदोलन को लेकर रायपुर एसएसपी अमरेश मिश्रा की अपील, कहा- ‘ क्या सही है आपका कदम, विचार करें ‘

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में हालात जम्मू-कश्मीर से भी ज्यादा खराब, विधायक चोपड़ा पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़े किया

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की मांग को लेकर पोस्ट की बाढ़ आ चुकी है. पिछले कई दिनों से फेसबुक और व्हाटसअप पर पुलिसकर्मियों की मांगों और वर्तमान भत्तों से जुड़े कई पोस्ट देखने को मिल रहे हैं.