भोपाल। मध्य प्रदेश में बारसात को दौर लगातार जारी है। शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बेमौसम बरसात ने किसानो की माथों पर चिंता की लकीरें खींच दी है। कहीं पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए तो कहीं बिजली के पोल भी गिर गए। बारिश के कारण अस्थाई डेरों में रहने वाले मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
सांसद और कलेक्टर ने खराब हुई फसलों किया निरीक्षण
बुरहानपुर में बारिश ने जमकर तांडव मचाया। बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की केले की फसल भी खराब हो चुकी है। इन ग्रामों में नुकसान ब॑भाडा, खामनी, फोपनार, भावसा, पिपरी रैयत, मालवीर, जैसे कई गांवों में किसानों की मक्का और प्याज की फसल खराब हो चुकी है। सांसद और कलेक्टर ने खराब हुई फसलों का निरीक्षण करने खेतों में पहुंचे।
प्याज, तरबूज और मूंग की फसल खराब
खंडवा में बारिश और हवा आंधी से किसानों के प्याज, तरबूज और मूंग की फसल खराब हो गई। किसान के खेत में प्याज पाक कर तैयार था। इस बारिश के कारण उसमें फंगस लग गई। जिससे अब न तो उत्पादन होगा और नहीं इस प्याज को सहेज कर रखा जा सकेगा। इसी सीजन का प्याज किसान भंडार करके रखते हैं ताकि भविष्य में भाव बढ़ने की वजह से उन्हें कुछ मुनाफा हो सकें ।
लाखों की संख्या में कच्ची ईंटे पानी में मिली
बड़वानी में जिला मुख्यालय और उसके आसपास बारिश देर तक जारी रहा। इस दौरान ईंट भट्टों में पकने के लिए रखी लाखों की संख्या में कच्ची ईंटे पानी में मिल गई । शहर के न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी रोड पर स्थित ईट के निर्माता जगदीश प्रजापत ने बताया 10 से 12 इट के भट्टे है जो कि बेमौसम बारिश के कारण पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। साथ क्षेत्र में इस समय दो और तीन रुपय किलो तरबूज बिक रहा था, लेकिन इस बारिश ने तरबूज की फसल पर ऐसा पानी फेरा की किसानों को अब यह भाव भी नहीं मिलेगा। किसान अब चिंतित हैं और सरकार की तरफ आश लगाए बैठे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार उनके खेत तक अधिकारियों को भेजे उनके सर्वे कराए और उचित मुआवजा दिया जाए।
भैंसदेही में दो इंच बरसात
बैतूल की भैंसदेही तहसील में एक घंटे में दो इंच बरसात होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। तेज बारिश से शहर की निचली बस्तियों के घरों में बारिश का पानी भर गया। बारिश से प्रभावित मजदूरों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है । जिले के अन्य इलाकों में भी बारिश और ओलावृष्टि से पहले ही काफी नुकसान हो चुका है।
सिवनी में 1 सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शहर सहित जिले के उगली इलाके के ग्राम ढुटेरा में तेज बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। धान समेत कई प्रकार की फसल ओलावृष्टि से चौपट हो गई है। जिसके बाद किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है।
अलीराजपुर में तेज हवा आंधी के साथ बारिश हुई। तेज आंधी से आम को नुकसान हुआ है। वाग्दी ग्राम के कुछ घरों से छत उड़ गए। बारिश से ग्रामीण इलाकों के घरों में पानी घुसा गया।
नरसिंहपुर में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने आम जनता जो रोज मजूदरी कर घर चलाते है उनके कार्य प्रभावित रहा।
मंदसौर जिले के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। सुबह से आसमान में जमे हुए घने काले बादल जमकर बरसे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक