नितिन नामदेव, रायपुर। ‘मन की बात’ के विरोध में कांग्रेस की रैली को लेकर भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि उनके पास (कांग्रेस) कहने को लिए कुछ नहीं है. लगभग 65 साल तक एक परिवार ने पूरे देश में राजनीति की है. उनको किसने रोका था. उनके पास भी अच्छे अवसर थे. जो करना चाहिए था, वह नहीं किया. एक परिवार में, एक खानदान में उलझ गए. देश को लूटने में उलझे रहे. इसी वजह से कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है. इसे भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के विरोध में कांग्रेस ने कही ‘महंगाई की बात’, सिर पर सिलेंडर उठाकर विधायक ने किया प्रदर्शन…
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित हजारों की संख्या में जुटे स्थानीय लोगों के साथ आरंग स्थित भानसोज में मन की बात का सीधा प्रसारण सुना. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा में ओम माथुर ने कहा कि पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से लोकल फॉर वोकल के साथ-साथ समाज जीवन का ऐसा कोई वर्ग नहीं छोड़ा है, जिससे उन्होंने लाइव कांटेक्ट नहीं किया हो.
‘मोदी देश के सामने मन की बात करते हैं और कांग्रेस क्या करती है’ के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि वह अपने परिवार की बात करते थे. उनके युवराज को समझ में कैसे आवे अक्कल कैसा है. वह करते थे. थोड़ी सी अक्ल आई है. वह कम से कम मंदिर जाने लगे हैं. जनेऊ पहनने लगे हैं. मस्जिद जाने लगे हैं. इतनी अक्ल उन्हें 60 साल से 65 साल के बीच में नहीं आई होगी, ऐसा मेरा मानना है.
उन्होंने कहा कि आज जनता देख रही है, और जो उदाहरण आज प्रधानमंत्री हम सबके बीच में रख रहे हैं. आप स्वयं देखें किस तरह से नए लोग आगे आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से मणिपुर से, तेलंगाना से केरल तक के लोगों को आपने देखा है, और सुना है. कांग्रेस के विरोध पर ओम माथुर ने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वर्ग को अपना विचार रखना, अपने कार्यक्रम करने का अधिकार है, मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है. इसका जवाब तो लोकतंत्र में मतदाता देता है. मतदाता लगातार पिछले 9 वर्षों से जवाब देता आ रहा है, इसलिए हमें इसकी चिंता नहीं है.
चुनाव की तैयारी पर बड़ा बयान
भारतीय जनता पार्टी आगे की तैयारियों को लेकर ओम माथुर ने कहा कि पार्टी आगामी चुनाव को देखते हुए तैयारी नहीं करती है. एक चुनाव जीतते ही, अगले चुनाव की तैयारी करती है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी लगातार 5 वर्ष से आगामी चुनाव को, आगामी समय रचना को देखा होगा. जब से प्रभारी बना हूं. मैं डायरेक्ट अब तक छत्तीसगढ़ के सभी मंडल अध्यक्ष मंडल, युवा, महामंत्रियों से संपर्क कर चुका हूं. 8 से 9 जिलों का लगभग मैं प्रवास कर चुका हूं. हमारा काम निरंतर चलने वाला है. खाली चुनाव को ध्यान में रखकर हम आगे नहीं बढ़ते हैं.
कांग्रेस हमेशा जब चुनाव आता है, तब जनता को लालच देती है. जनता समझ चुकी है कि अब तक क्या किया है. इसका उत्तर पिछले चुनाव में देख लीजिए, और आने वाले चुनाव में कांग्रेस देखेगी.
सभी सीटों में विस्तारक बनाए जाने पर ओम माथुर ने कहा कि यह पार्टी का संगठनात्मक काम है. मैं अपने राजनीतिक कामों को दो हिस्से में देखता हूं, एक पॉलिटिकल काम और दूसरा टेक्निकल का. यह जो हमारा टेक्निकल काम है, जैसे हमारे नेता ने स्लोगन दिया है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता. वह तक हमारी अप्रोच प्रॉपर हो हम अधिकतर मतदान करवाएं. उसके विस्तारक का काम रहता है. वह पूरा समय एक विधानसभा जो अन्य विधानसभा का है, एक विधानसभा में रहकर हां के बूथ का केंद्र का लगा कर के समाजवाद के प्रमुख लोग मुझसे मिले उनका सम्मान करवाया गया. विस्तारक मात्र चुनाव तक पूरे समय तक वहां व्यापारी छोटी-छोटी चीजों को पूरा करें, यह विस्तार का काम है.
नवीनतम खबरें –
- अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शहडोल में एक दिन में 108 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 600 लीटर से अधिक शराब जब्त
- सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने वायुसेना का हैरतअंगेज कारनामा, रात के अंधेरे में ऐसे उतारा एयरक्राफ्ट…
- 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने ED को 7 दिन में FSL रिपोर्ट दाखिल करने को कहा
- Sugarcane Juice Benefits In Summer : गर्मियों के लिए Super Drink है गन्ने का जूस, Body को दे एनर्जी, इम्यूनिटी भी करे बूस्ट …
- ‘बेटियां न्याय के लिए सड़क पर बैठीं’: जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी, BJP को बताया अहंकारी, आवाजें कुचलने का आरोप, कहा- इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे, सरकार क्यों बचा रही ?
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक